फर्स्ट साऊथ एशिया पैरा ग्लाइडिंग वर्ल्ड कप संबंधी प्रेस वार्ता कल जे डब्ल्यू मैरियट में

0
1367

फर्स्ट साऊथ एशिया पैरा ग्लाइडिंग वर्ल्ड कप संबंधी प्रेस वार्ता कल जे डब्ल्यू मैरियट में
चंडीगढ़ ; 15 अक्टूबर ; आरके शर्मा राज / करण शर्मा ;——दि फर्स्ट एवर एएआई साऊथ एशिया में पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप में 35 देशों के 130 पायलट्स भाग लेंगे ! उक्त इवेंट हेतु प्रेस वार्ता का आज शहर के सेक्टर 35 स्थित फाइव स्टार होटल जे डब्ल्यू मैरियट में शुक्रवार 16 अक्टूबर को बाद दोपहर बॉलरूम-3 में आयोजित की जाएगी ! सुधीर शर्मा प्रेजीडेंट बिलिंग पैरा ग्लाइडिंग एसोसिएशन, इंडिया और मिनिस्टर ऑफ़ हाउसिंग ,अर्बन डिवेलपमेंट एंड टीसीपी, गवर्नमेंट ऑफ़ हिमाचल प्रदेश और राकेश कालरा रिजिनल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नॉर्थर्न रिजिन एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ़ इंडिया प्रेस वार्ता में शिरकत करते हुए मीडिया पर्सन्स से रूबरू होंगे ! ये जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि उक्त अवसर पर टैक्निकल ऑफिसियल्स और ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे ! और इस मौके पर वल्द कप ट्रॉफी और मैस्कॉट [शुभांकर ]ऑफ़ वर्ल्ड कप सहित युनिक्ली डिजाइंड मर्चन्डाईस आदि को भी प्रदर्शित करने की रस्म अदा की जाएगी !