फाजिल्का सदर थाना में दर्जनों गांव के सरपंच ने मिलकर धरना लगाया,

0
1775

फाजिल्का 3 जनवरी ( सुरिन्द्रजीत सिंह) फाजिल्का के थाना सदर में सरपंचों ने पंजाब पुलिस की धककेशाही के खिलाफ लगाया धरना एक सरपंच के साथ हुई मारपीट में शामिल आरोपियों को पुलिस द्वारा पकड़ कर छोड़ दिए जाने के चलते आज देर रात तक फाजिल्का सदर थाना में दर्जनों गांव के सरपंच ने मिलकर धरना लगाया हुआ है।
जिसमें फाजिल्का सदर थाना मुखी लेखराज कंबोज और asi लेखराज पर आरोप लगाते हुए सरपंचों ने कहा कि बीती रात गांव मंडी हजूर सिंह के सरपंच संदीप सिंह पर घर जाते वक्त कुछ अज्ञात लड़कों द्वारा जानलेवा हमला किया गया था और उनके सर पर तेजधार हथियार से वार किए गए थे जिन की शिनाख्त आज सरपंच द्वारा करके पुलिस को कंप्लेंट दी गई थी और पुलिस आरोपियों में से 3 लोगों को पकड़कर थाना सदर ले आई थी लेकिन थाना सदर के asi लेखराज द्वारा उन आरोपियों को आते ही छोड़ दिया गया और सरपंच संदीप कुमार के साथ आए सरपंचों को राजीनामा करने का दबाव बनाकर कहा गया कि मैं इनको आरोपियों को थाना में नहीं रख सकता अगर आपने राजीनामा करना है तो ठीक नहीं तो मैं ही नहीं छोड़ रहा हूं ।
धरने पर बैठे घायल सरपंच संदीप कुमार ने बताया कि मुझ पर कुछ अज्ञात लोगों ने बीती रात हमला कर मुझे घायल कर दिया था जिसकी मैंने कंप्लेंट आज पुलिस को दी और आरोपियों की शिनाख्त कर उनको पकड़वाया था लेकिन पुलिस का रवैया मेरे साथ गलत था और पुलिस ने आरोपियों को थाने लाकर छोड़ दिया और मुझ पर राजीनामे करने का दबाव बनाया गया जिसके चलते मेरे साथ मौजूद दर्जनों गांव के सरपंच ने पुलिस की धक्केशाही के खिलाफ अब थाना सदर फाजिल्का में धरना लगाया है जब तक हमें इंसाफ नहीं मिलेगा हम यहां से नहीं हटेंगे उन्होंने कहा कि अगर उन्हें इंसाफ न मिला तो उनके द्वारा संगर्ष तेज किया जाएगा।
वहीं दूसरी ओर थाना सदर में कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था और ना ही कोई अधिकारी इस मामले में कुछ बोलने को तैयार हुआ अब देखने वाली बात यह होगी की धरने पर बैठे इन सरपंचों को इंसाफ मिल पाएगा या आरोपी ऐसे ही पुलिस की पकड़ से बाहर रहेंगे ।