फिक्स्ड पीरियड में एचएसआर प्लेट्स न लगने पर कटेंगे चालान

0
1420
फिक्स्ड पीरियड में एचएसआर प्लेट्स न लगने पर कटेंगे चालान
चंडीगढ़ ; 1 सितंबर ; आरके विक्रांत शर्मा /करण शर्मा ;—सेक्टर-17 स्थित चंडीगढ़ रजिस्ट्रिंग एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी (आरएलए) ने सीएच-04 और सीएच-04-ए नंबर वाले वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगाने का शेड्यूल जारी किया। इस बारे में और जानकारी देते हुए अधिकारी संजीव कोहली ने बताया कि आरएलए अफसरों के अनुसार नंबर प्लेट सेक्टर-17 स्थित आरएलए दफ्तर, सेक्टर-42 स्थित एसडीएम (साउथ) और एसडीएम (ईस्ट) इंडस्ट्रियल एरिया चंडीगढ़ में लगाई जाएंगी।
इन नंबर के वाहन स्वामियों को 1 सितंबर 2015 से एक महीने के भीतर संबंधित आरएलए ब्रांच में एप्लाई करना होगा। निर्धारित समय तक एचएसआरपी नहीं लगवाने वाले वाहन मालिकों के खिलाफ चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई करेगी।