फिरोती न मिलने पर किषोर की हत्या, शव जंगल में फेंका।

0
1235

ग्वालियर।७ दिसंबर[ सीएनआई] दतिया में बम-बम महादेव के पास चल रहे नगर पालिका मेले से करीब 06 पूर्व अपहृत 15 वर्षीय किषोर उपरांय निवासी सुरेन्द्र पुत्र बल्लू को कुछ लोगों ने अपहृत कर लिया था, इसके साथ आकाष पुत्र बृजकिषोर भी था जो किसी तरह बदमाषों के चंगुल से बच निकला था। आरोपी सुरेन्द्र को छोड़ने के लिये 5 लाख रूपये मांग रहे थे, जब उन्हें पता चला कि परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है, पैसे नहीं मिलेंगे। तो उन्हों हत्या कर शव को भूता के जंगल में फैंक दिया। पुलिस ने इस मामले में मानसिंह पुत्र नारायण अहिरवार निवासी ठंडी सड़क को गिरफ्तार किया है। मृतक का शव आरोपी की निषानदेही पर भूता के जंगल में 10 किलोमीटर अंदर बरामद किया गया।murder