फोन पर महिला से अष्लील बातें, एसपी को की षिकायत।

0
1199

ग्वालियर। २८ अक्टूबर[ सीएन आई] पुलिस अधीक्षक को लक्ष्मीबाई कॉलौनी निवासी ममता पत्नी सिब्बू आदिवासी ने कहा कि एक बड़े नेता के पीए पुरूषोत्तम पाराषर का चालक फोन पर अष्लील बातें करता है। विरोध करने पर मेरे पति का एनकाउंटर कराने धमकी दे रहा है। मोबाइल नं. 7047241903 से कॉल करने वाले ने खुद को बड़े नेता का पीए पुरूषोत्तम पाराषर का चालक महेन्द्र बताया। साथ ही कहा कि पीए साहब उसे बुला रहे हैं, उसे मालामाल कर देंगे। अष्लील बातें करने पर जब विरोध किया तो कहा कि उसकी बात नहीं मानी तो बदनाम कर देगा और पति को किसी केस में फंसाकर एनकाउंटर करवा देगा। एसपी ने थाना प्रभारी पड़ाव सोमसिंह रघुवंषी को कार्यवाही के निर्देष दिये हैं।IMG-20151026-WA0006