बच्चों के सामने मां की गोली मारकर हत्या।

0
1274

ग्वालियर 13 जुलाई (ब्यूरो) षिवपुरी के पिछोर कस्बे में पुरानी चुंगी नांका क्षेत्र में घर में घुसकर मैथिली गुप्ता पुत्र महेष सुडेले की पत्नी मेघना 30 वर्ष की गोली मारकर तीन बदमाषों ने हत्या कर दी। वह अपने दो बच्चों 5 वर्षीय पुत्र और 7 वर्षीय पुत्री भूमि को हाॅमवर्क करा रही थी। मैथिली व उसके पिता मंडी में थे, घर के गेट खुले थे। अचानक तीन बदमाषों ने घर में घुसकर बच्चों के गले पर चाकू रख दिया और मेघना को कट्टा दिखाकर चाबी मांगी। इस पर मेघना ने बच्चों की जान संकट में देखकर शोर मचाना शुरू किया। जिस पर गुस्साए एक बदमाष ने गोली चला दी जो गले में लगने से तुरंत मौत हो गई, हंगामा होता देख बदमाष अपने साथ लाये खाली झोला छोड़कर भाग निकले। बच्चों ने पड़ौसियों को घटना बताई बाद में हत्या के विरोध में पिछोर में हजारों लोगों ने प्रदर्षन किया। एएसपी आलोक कुमार के पहुंचने पर आक्रोषित लोगों ने हत्यारों को पकड़ने और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की।