बटाला पुलिस ने सुरक्षा प्रबंध किए मजबूत – एस.एस.पी. हरप्रीत सिंह

0
1553

बटाला पुलिस ने सुरक्षा प्रबंध किए मजबूत – एस.एस.पी. हरप्रीत सिंह

बटाला , 14 अगस्त ( युवी सिंह मालटू मुख्य अपराध संवाददाता ) –15 अगस्त को अजादी उत्सव को मनाने के लिए जिला पुलिस प्रशासन ने पुरे इलाके को अलग अलग बीटों में बांट कर शहर के विभिन्न विभिन्न स्थानों पर ओर अत संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है ओर शहर के सुरक्षा घेरे को ओर भी मजबूत कर दिया गया है । इस संबंध में जिला पुलिस मुखी एस. एस. पी. हरप्रीत सिंह जानकारी देते हुए कहा कि पिछले दिनों गुरदासपुर में हुए आतंकी हमले को लेकर ओर अजादी के दिन में किसी भी तरह की कोई दहशती घटना ना हो इस लिए पंजाब पुलिस पुरे एतिहात से जनता की सुरक्षा के लिए वचनबद्ध है । पुलिस मुखी ने कहा कि शहर के चप्पे चप्पे पर पंजाब पुलिस , स्पेशल कमांडो , पैरा मिलिट्री फोर्स ओर होम गार्ड के जवानों को तैनात किया गया है ओर शहर की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए शहर को विभिन्न विभिन्न सेक्टर में बांट कर पुलिस ने सुरक्षा प्रबंध मजबूत कर दीए है ओर साथ ही हरेक वाहन की पुरी तरह विशेष चेकिंग की जा रही है । पुलिस मुखी ने जनता से अपील की है कि अगर आप को कोई भी व्यक्ति किसी शक्की हालात में घुमता हुआ जां किसी पर भी कोई शक जाहिर हो तो उसकी सुचना तुतुरंत पुलिस को दी जाए ।