बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया कोटकपूरा में वाल्मीकि जी का जन्मदिन

0
1189

कोटकपूरा 27 अक्टूबर (मक्खन सिंह) कोटकपूरा निवासियों ने बड़ी ही धूम धाम से मनाया वाल्मीकि जी का जनम दिवस| इस शुभ अवसर पर कोटकपूरा वासियों ने दीवारे वाले रोड पर स्थित मंदिर से निकाला नगर कीर्तन| यह नगर कीर्तन शहर के अलग अलग मार्गों पर से होता हुआ शाम को फिर से मंदिर पहुँचा|