बस सेवा बंद होने से ग्रामीणों ने की नारेबाजी : जल्द सुविधा प्रदान नहीं की तो सड़क करेंगे जाम

0
1364
कैथल 30 दिसम्बर (राजकुमार अग्रवाल) पिलनी गांव में पिछले एक माह से बस सेवा बंद होने से आज छात्रों ने जमकर नारेबाजी कर विभाग के प्रति अपना रोष प्रकट किया। छात्र नरेंद्र शर्मा, अमन, अजय, संदीप, जितेंद्र, गुरदीप, गुरमीत, विकास के साथ अनेकों छात्र-छात्राओं ने बताया कि इससे पहले भी गांव में केवल 2 बार सुबह 7 बजे और दोपहर को 3 बजे सरकारी बस आती थी। लेकिन वो भी अब पिछले एक माह से बंद पड़ी है। जिससे कालेज जाने वाले छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि सर्दी का मौसम होने और गांव में कोई भी बस सुविधा न होने के कारण प्रतिदिन उनको कालेज जाने में देरी होती है जिससे उनकी पढ़ाई भी खराब हो रही है। उन्होंने बताया कि गांव में बस न होने के कारण छात्रों के साथ-साथ गांवासियों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। बस न होने के कारण निजी वाहन चालकों की खुब चांदी बन रही है। वे अपने मनमर्जी समय पर गांव से चलते है और मनमर्जी किराया वसूल रहे है। जिससे छात्रों को बस पास होने के बाद भी उनको पैसे देने पड़ रहे हैं। ऐसा नहीं है कि ग्रामीणों ने इस समस्या के बारे में विभाग के अधिकारियों से बात न की हो, ग्रामीणों द्वारा विभाग को अवगत करवाने के बाद भी गांव में बस सेवा प्रदान नहीं की गई। जिससे ग्रामीणों में भारी रोष है। ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द से जल्द गांव में बस सेवा शुरू नहीं की गई तो उनको मजबूरी में सड़कों पर उतरना पड़ेगा। जिसके बाद सारी जिम्मेवारी सरकार व प्रशासन की होगी।