बसपा का झंडा लगाकर प्रचार में जुटे फर्जी प्रत्याशी

0
1186

कन्नौज 26 अक्टूबर (सुरजीत सिंह कुशवाहा) : बहुजन समाज पार्टी के उमर्दा ब्लाक से चुनाव लड़ रहे बसपा के 3 प्रत्याशी बिना पार्टी के आदेश के अपने को क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य का प्रत्याशी बताकर वोटरों को गुमराह कर रहे है| जिससे बसपा के वोटरों में भ्रम की स्थित बनी हुई है|प्रत्याशी अपने को बसपा के बैनर तले बताकर लोगो से वोट देने की अपील भी कर रहे| उनके प्रचार वाहन पर सामने ही एक पार्टी का झंडा व पीछे बसपा सुप्रीमो मायावती का चित्र बना हुआ है| क्षेत्र में जाकर खेती किसानी करने वाले ग्रामीणों को यह कहने में बिल्कुल गुरेज नही कर रहे है| कि वह बसपा से प्रत्याशी नही है| गाड़ी पर पार्टी का बड़ा सा झंडा लगा कर चल रहे प्रत्याशी को लेकर बसपा को वोट देने वाली जनता भी भ्रम की स्थित में है| जिससे आने वाले मतदान के दिन वोट दो जगह वितरित हो सकता है| जबकि पूर्व में ही मंडल कोर्डिनेटर सुघर लाल पाल ने पार्टी के नेताओ से प्रत्याशी घोषित करते समय निर्देश दिये गये थे कि यदि प्रत्याशी के अलावा किसी ने भी पार्टी का झंडा पोस्टर अपने चुनाव में प्रयोग किया तो पार्टी अपने स्तर पर अनुशासन हीनता की कार्यवाही करेगी|