त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2015,

0
1554

बस्ती 01 दिसम्बर(विवेक पाल ) त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2015, के द्वितीय चरण का चुनाव जनपद के विकास खण्ड बस्ती सदर, बनकटी एवं कुदरहाॅ विकास खण्डों के ग्राम पंचायत प्रधानों एवं ग्राम पंचायत सदस्यों के निर्वाचन हेतु सकुशल मतदान सम्पन्न हुआ। मतदान के दिन अधिकारियों की चैकसी और निरन्तर भ्रमण के चलते दबंगो और गड़बड़ी फैलाने के मनसा रखने वाले अराजक तत्वों को घर में दुबके रहने पर प्रशासन नेमजjकर दिया, जिसके कारण निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरणर में चुनाव संपन्न हुआ। आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती पी0के0 सिंह, डीआईजी लक्ष्मी नारायण, प्रेक्षक शिवाकान्त द्विवेदी, जिलाधिकारी अनिल कुमार दमेले एवं पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा निरन्तर भ्रमण करते हुए सेक्टर मजिस्टेªटों, पुलिस बलो व मतदान कर्मियों को आवश्यक सतर्कता बरतने का निर्देश देते रहे।

पंचायत निर्वाचन के दूसरे चरण में कंट्रोल रूम से सायं 5-30 बजे तक की प्राप्त सूचना के अनुसार बस्ती सदर में 62 प्रतिशत, बनकटी में 70 प्रतिशत, तथा कुदरहाॅ में 65 प्रतिशत मतदान हुआ। इस प्रकार द्वितीय चरण में तीनों विकास खण्डों में कुल लगभग 65.6 प्रतिशत मतदान की सूचना प्राप्त हुयी है।

जिलाधिकारी दमेले एवं प्रेक्षक द्विवेदी ने मतदान केन्द्र ताड़ीजोत, साहूपार, महसों, महसों द्वितीय,लालगंज, रामपुर, भुअनी, नरैली, थरैली, खड़ौहा, शिकरा बरगाॅह, भरवलिया, तुरकौलिया, सजनाखोर सहित तमाम संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथो का निरीक्षण भी किया। प्रेक्षक श्री शिवाकान्त द्विवेदी ने जगह-जगह रूककर सेक्टर मजिस्ट्रेटो और भ्रमण कर रही प्रेस टीम से कुशल क्षेम पुछते हुए मतदान प्रक्रिया पर पैनी नजर गड़ाये रहे। आयुक्त सिंह एवं डीआईजी लक्ष्मी नरायण ने कुदरहाॅ, बनकटी एवं बस्ती सदर के विभिन्न बूथों का सधन निरीक्षण किया तथा अधिकारियों से फिड बैक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे।