बस्ती 6 दिसबर (विवेक पाल) बस्ती बाबरी विध्वंस के 23 वीं बरसी पर लोहिया वाहिनी प्रदेश कार्य समिति सदस्य अयाज अहमद के नेतृत्व में अल्पसंख्यक समुदाय के लो गों ने काली पट्टी बांधकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार को रविवार को सौंपा। ज्ञापन में मांग किया गया है कि बाबरी विध्वंस के दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई कर न्याय दिलाने का आग्रह किया।
> ज्ञापन सौपते हुये सपा नेता अयाज अहमद ने कहा कि तेईस बर्ष का लम्बा वक्त बीत जाने के बाद भी बाबरी विध्वंस के दोषियों को अभी तक दण्ड न मिल पाना चिन्ताजनक है। कहा कि इस मसले पर चालू राजनीति बंद कर ऐसा हल निकाला जाना चाहिये जिससे आपसी भाई चारा बना रहे। केन्द्र सरकार से मांग किया कि बाबरी विध्वंस मामला का त्वरित निस्तारण कराया जाय ।
> बाबरी विध्वंस के 23 वीं बरसी पर ज्ञापन सौंपने वालों में सपा नगर अध्यक्ष मोहम्मद अहमद सज्जू, जावेद निजामी, मो. कामिल अशरफ, डा. अजीज आलम, एबादुल हक, आमिर खान, शहादत हुसेन, यूनुस आलम, फिरोज अहमद, नियाज अहमद, असलम जावेद, आमिस खान, रफीक प्रधान, हाफिज रिजवान अहमद मंसूरी, हाफिज सिराज अहमद के साथ ही अल्पसंख्यक समुदाय के लोग मौजूद रहे।
बस्ती 6 दिसबर (विवेक पाल) बस्ती बाबरी विध्वंस के 23 वीं बरसी पर लोहिया वाहिनी प्रदेश कार्य समिति सदस्य अयाज अहमद के नेतृत्व में अल्पसंख्यक समुदाय के लो गों ने काली पट्टी बांधकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार को रविवार को सौंपा। ज्ञापन में मांग किया गया है कि बाबरी विध्वंस के दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई कर न्याय दिलाने का आग्रह किया।
> ज्ञापन सौपते हुये सपा नेता अयाज अहमद ने कहा कि तेईस बर्ष का लम्बा वक्त बीत जाने के बाद भी बाबरी विध्वंस के दोषियों को अभी तक दण्ड न मिल पाना चिन्ताजनक है। कहा कि इस मसले पर चालू राजनीति बंद कर ऐसा हल निकाला जाना चाहिये जिससे आपसी भाई चारा बना रहे। केन्द्र सरकार से मांग किया कि बाबरी विध्वंस मामला का त्वरित निस्तारण कराया जाय ।
> बाबरी विध्वंस के 23 वीं बरसी पर ज्ञापन सौंपने वालों में सपा नगर अध्यक्ष मोहम्मद अहमद सज्जू, जावेद निजामी, मो. कामिल अशरफ, डा. अजीज आलम, एबादुल हक, आमिर खान, शहादत हुसेन, यूनुस आलम, फिरोज अहमद, नियाज अहमद, असलम जावेद, आमिस खान, रफीक प्रधान, हाफिज रिजवान अहमद मंसूरी, हाफिज सिराज अहमद के साथ ही अल्पसंख्यक समुदाय के लोग मौजूद रहे।