बाबा के दर से सब कुछ मिला है पर झूमा ब्रह्मा कुमारीज परिवार

0
1396

लुधियाना (जैसमीन बेदी) ब्रह्मा कुमारिस विश्वविद्यालय द्वारा समय समय पर दिए जा रहे योग ज्ञान व् शिक्षा के साथ साथ प्रति माह अनेको कार्यक्रम किये जाते है इस बार भी ब्रह्मा कुमारीज सेंटर लुधियाना की प्रमुख बी के राज दीदी का 75वा जनम दिवस बी के परिवार के सेंकडो सदस्यों की और से बड़े उत्साह के साथ मनाया गया कार्यकर्म की शुरआत बी के परिवार की तरफ से बी के राज दीदी को 75 गुणों की पुष्प माला पहनाते हुए 75 तरह के भोग लगाते हुए मुकट पहना कर झूले पर बिठा कर झुलाते हुए अपनी ख़ुशी का इजहार भी किया इस अवसर पर बी के मीनाक्षी दीदी व् बी के सरिता दीदी द्वारा बी के राज दीदी के जीवन पर आधारित सुनाई गई कविता व् शायरी की सभी और से भारी प्रसंसा की जा रही है कार्यक्रम में बच्चो की और से श्री कृष्ण की भूमिका के वेश में रासलीला करते हुए सभी के मन को मोह लिया कार्यक्रम के समाप्ति पर सुन्दर नगर पाठशाला से सब के चेहते और प्रसंसा के पात्र बी के नरेन्द्र भाई व् उन के साथियो द्वारा परमात्मा से मिले स्नेह की तारीफ में गाई गई कवाली बाबा के दर से सब कुछ मिला है से हाल तालियों से गूंज उठा कवाली के दौरान हाल में उपस्थित अनेको युवा झूमने पर मजबूर हो गेय कार्यकर्म के समापन पर विश्व शान्ति सदन की और से पहुंचे हुए बी के परिवार के लिए विशेष तोर पर प्रसाद की ब्यवस्था भी की गई थी इस अवसर पर बी के सरस दीदी, बी के नीलम दीदी, बी के साक्षी दीदी, बी के पवन भाई बी के भाई हैप्पी सिंह, बी के गुरप्रीत भाई ,बी के रंजीत भाई ,बी के बलबीर भाई बी के कुणाल कपूर बी के दीपक भाई बी के जीवन भाई बी के कुणाल प्रुथि के सुषमा दीदी सवनीत बहन बी के पूनम बहन बी के जसविंदर बहन बी के अंजू बहन बी के डिम्पल बहन बी के रुचिका बहन ,बी के राधिका बी के लीज़ा  भी उपस्थित थ

DSC06406DSC06404DSC06436DSC06426DSC06412