बारिश ने बढाई किसानो की मुश्किलें मँढ़िओं में हजारों टन धान की फसल खुले आसमान के निचे

0
1212
)Picture 145
 
25 अक्टूबर  (गुरदेव भाम  देश का अन दाता पहले ही कपास की फसल के मुआवजे को ले कर सड़कों पर उतरने को मजबूर हे दूसरी और कर्ज के दबे किसानो की तरफ से ख़ुदकुशी की जा रही हे नकली किट नाशक के मामले में सड़कों पर रोस प्रधर्षण किया जा रहा हे  
 
 मोगा मे अनाज की मंडी में किसानो ने मीड़िया से बात करते समय बताया की पिछले दो तीन दिन से अपनी फसल को ले कर खुले आसमान के निचे बैठे हैं न तो शैड हैं तरपाले फ़टी हैं बारिश के चलते हमारी धान की फसल भीग गई हे और कुछ दिन और रहना हो गा और रुक रुक कर हो रही बारिश ने हमे बहुत परेशान किया हे कोई भी हमारी सार लेने वाला नही हे 
बाइटबारिश ने बढाई किसानो की मुश्किलें मँढ़िओं में हजारों टन धान की फसल खुले आसमान के निचे 
 
 
 देश का अन दाता पहले ही कपास की फसल के मुआवजे को ले कर सड़कों पर उतरने को मजबूर हे दूसरी और कर्ज के दबे किसानो की तरफ से ख़ुदकुशी की जा रही हे नकली किट नाशक के मामले में सड़कों पर रोस प्रधर्षण किया जा रहा हे  
 
मोगा मे अनाज की मंडी में किसानो ने मीड़िया से बात करते समय बताया की पिछले दो तीन दिन से अपनी फसल को ले कर खुले आसमान के निचे बैठे हैं न तो शैड हैं तरपाले फ़टी हैं बारिश के चलते हमारी धान की फसल भीग गई हे और कुछ दिन और रहना हो गा और रुक रुक कर हो रही बारिश ने हमे बहुत परेशान किया हे कोई भी हमारी सार लेने वाला नही हे