बाहन चलाते समय हैलमेट का प्रयोग करें- एसपी

0
1385

यातायात माह के तहत हुई पोस्टर प्रतियोगिता
0
शिकोहाबाद। पाली इंटर कालेज में यातायात माह के तहत आज पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। बच्चों द्वारा ट्रैफिक नियमों से संबधित पोस्टर बनाये गय। यह प्रतियोगिता तीन ग्रुपों में संपन्न हुई। कार्यक्रम में बोलते पुलिस अधीक्षक पीयूष श्रीवास्तव ने कहा कि विभाग के पास काफी संसाधन हैं। ज्यदातर प्रमुख चैराहों पर ट्रैफिक सिगनल लगे हुये हैं। जिनका पालन करना चाहिये। वहीं बाहन चलाते समय हैलमेट का प्रयोग करें। टीएसआई मनोज यादव ने कहा कि लोगों को जागरूक रहगर टैफिक नियमों का पालन किया जाये तो सड़क दुर्घटनाओं से काफी हद तक बचा जा सकता है। सीओ श्यामकांत ने कहा कि बच्चों ने जो प्रतिभा दिखाई है वह काबिले तारीफ है। प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 के वर्ग में राजकांन्वेट की छात्रा सोनम प्रथम, आरूषी द्वितीय तािा सचिन कुमार तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 11 से 12 के वर्ग में ज्ञानदीप की छात्रा अमृता प्रथम, शाहिल द्वितीय, क्षमा यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा 9 से 10 वर्ग में वैष्णवी प्रथम व निकिता द्वितीय स्थान पर रहीं। इस अवसर पर विजयी प्रतिभागियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत कर प्रशस्ति-पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम का संचालन शिकोहााद सीओ श्यामकांत ने किया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र शंकर पांडेय,सीओ (ट्रेनिंग) प्रेमप्रकाश थे। प्रतियोगिता के संयोजक एसआई सुनील कुमार ने अंत में आभार व्यक्त किया।