बिंडसरहिल के संचालकों पर करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला दर्ज।

0
1367

ग्वालियर।३ अक्टूबर [सीएनआई ] बिंडसरहिल में वायबैक स्कीम के तहत 20 फ्लैट खरीदने वाली दिल्ली की कंपनी के संचालक सुधीर जैन ने बिंडसरहिल संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला सिरोल थाना पुलिस में दर्ज कराया है। सूत्रों के अनुसार सुधीर जैन ने 20 फ्लैट बिंडसरहिल संचालकों से दो करोड़ 20 लाख में 2009 में खरीदे थे। 2010 में दिल्ली के सुधीर जैन ने इन्हीं फ्लैटों को बिंडसरहिल के डायरेक्टरों को पौने तीन करोड़ रूपये में बेच दिया। जिसका पैमेंट उन्हें चैकों से किया गया, सुधीर जैन ने चैक बैंक में लगाये तो बाउंस हो गये, वहीं बिंडसरहिल ने उक्त फ्लैट किसी और को बेच दिये। पुलिस ने षिकायत की जांच के बाद संचालक संजीव श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, अभिनव भूषण, जितेन्द्र कुमार तथा एक अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।fraud