बिजली ट्रांसफार्मर जलने से अनेक राहगीर झुलसे,शिकायत के बावजूद भी नहीं बदला ट्रांसफार्मर विभाग की नाकामी आई सामने,

0
1684

सहारनपुर 31अक्टूबर 2016 (मेहताब राना )- सहारनपुर के मानकमऊ में अय्यूब ट्रेडर्स के सामने बिजली ट्रांसफार्मर के फूँकने से कई लोग झुलस गये ! गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नही हुआ ! यह घटना तकरीबन एक बजे के आस पास की है  एक बड़ा हादसा होने से टला ! जिस वक़्त यह हादसा हुआ लोग वहाँ से गुजर रहे थे , कई लोग तो बुरी तरह झुलस गये ! इनमे एक औरत भी शामिल है ! ये हादसा होने पर वहाँ चीख पुकार मच गयी आस पास के लोगो ने उन्हे निजी डॉक्टरों के पास ले जाकर उनका उपचार कराया ! स्थानीय लोगो का कहना है कि हमने कई बार बिजली विभाग को अवगत कराया कि ये ट्रांसफार्मर को बदला जाये क्योँकि यह जर्जर हो चुका है ! इसके बावजूद कोई कार्यवाही नही की गयी !