बुजुर्ग को रेल में चढ़ने में मदद कर रहे जीजा-साले पुलिया से गिरे, मौत।

0
1426

ग्वालियर। ३दिसम्बर [सीएनआई] बुजुर्ग को रेल में चढ़ाने की कोषिष में ललितपुर कॉलौनी शंकर चौक रामकुमार श्रीवास 42 और जवाहर सिंह पायगा नई सड़क निवासी अपने जीजा संजय गोनिया के साथ अपने ताऊ की मौत पर फेरा कर भोपाल से लौट रहे थे, रामकुमार के साथ उसकी पत्नी राधा व संजय के साथ आरती व ढाई साल का बेटा था। भोपाल एक्सप्रेस से ग्वालियर आते समय रात करीब 2 बजे बिजरौठा, जरोठा के बीच खम्बा नं. 1061/19 पर सिग्नल लाल होने से रेल रूक गई, इस पर एक बुजुर्ग टॉयलेट के लिये रेल से उतर गये, उसके पीछे-पीछे रामकुमार और संजय भी उतर गये, थोड़ी देर बाद रेल चलने लगी, बुजुर्ग चलती रेल में नहीं चढ़ पा रहे थे तो रामकुमार और संजय ने सहारा देकर बुजुर्ग को चढ़ाने का प्रयास किया, इस दौरान पुलिया आ गई और जिसे वह देख नहीं सके और 35 फुट गहरी पुलिया में जीजा-साले गिर गये। पत्थर पर गिरने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये तब राजकुमार के भाई कपिल सेन ने जो उनके साथ ही यात्रा कर रहा था, गिरता देखकर चैन पुलिंग की और दोनों को निकाला सूचना मिलते ही गार्ड व रेल के चालक ने यात्रियों की मदद से दोनों को नीचे से निकाला झांसी पहुंचने से पहले ही दोनों घायलों ने दम तोड़ दिया, उनके शव घर पर पहुंचते ही कोहराम मच गया। संजय की विधवा मां का रोकर बुरा हाल था। संजय की मौत के बाद उसका ढाई साल का विकलांग बेटा बेसहारा हो गया। रामकुमार को 17 साल और 16 साल की दो बेटियां हैं। दोनों की मौत से उनके घरां में कोहराम मचा हुआ है।exedent