बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की ओर एक और कदम

0
1209

कोटकपूरा 10 नवंबर (मक्खन सिंह) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की  भारतीय जनता पार्टी की तरफ से जिला प्रभारी श्रीमती सुनीता गर्ग के दिशा निर्देशों के तहत बीजेपी के जिला मीडिया कन्वीनर दीपक गर्ग ने आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय से संबद्धित पोस्टरों के प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने से पहले पार्टी की वरिष्ठ नेत्री  भूतपूर्व राज्यसभा  सांसद बीबी गुरचरण कौर पंजगराई के साथ सलाह मशविरा करने के साथ साथ उनका आशीर्वाद भी हासिल किया ,इस संबंद्ध में जानकारी देते हुए दीपक गर्ग ने बताया कि  उन्हें प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्धारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना शुरू करने के बाद से बेहद मानसिक  ख़ुशी मिली है क्योंकि मैं बहुत पहले से इस विषय पर काम कर रहा हूँ।  बहन सुनीता गर्ग ने उन्हें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के पोस्टरों  का जो प्रोजेक्ट  सौंपा हैं,  उसे हम भाई बहन  अपने निजी सहयोग से कामयाब बनाएंगे।  बीबी गुरचरण कौर पंजगराई जो कि  भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री हैं   वो मेरे  लिए माँ  समान हैं सो मैंने इस प्रोजेक्ट के लिए  बीबी जी से  सलाह मशवरा करके उनका आशीर्वाद प्राप्त किया है  इन पोस्टरों को प्रधान मंत्री कार्यालय को भेजने के साथ साथ  पुरे विश्व में प्रचारित किया जायेगा, इस संबंद्ध में हमें सुनीता गर्ग के तीनो बेटों से भी भरपूर सहयोग मिल रहा है