बेमौसमी बरसात के चलते किसानों की बढ़ी मुश्किलें।

0
1577

 

जंडियाला गुरु 26 अक्तूबर (कुलजीत सिंह):आसमान में  बादल छा जाने से किसानों की और चिंता बढ़ गई है। हरदीप सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी गाँव धारड़ नज़दीक जंडियाला गुरु ने बताया कि इस समय ज्यादातर किसानों द्वारा सब्जियों में मटर और आलू की फसल बोई हुई है ।खेती माहिरों के अनुसार यदि बारिश ज्यादा हो तो वह पौधों की जड़ो को गाल देता है ।जिससे आलू और मटर का पौधा पूरी तरह सूख जाता है ।उन्होंने कहा कि पहले ही उनको धान की फसल का दाम कम मिला है । दूसरी ओर उनको बेमौसमी बरसात के कारण चिन्ता लगी हुई ।इस बार प्रति एकड़ मटर का बीज मेहंगा होने से करीब 25 हज़ार प्रति एकड़ और आलू की फसल बोने का प्रति एकड़ 25 -30 हज़ार रुपये खर्चा आया है । वहीँ दूसरी ओर तापमान में गिरावट आने से ठंड बड़ी है ।मौसम विभाग के अनुसार अगले एक दो दिन में  हलकी से तेज बारिश होने की सम्भावना है।