बड़वानी कांड दोषियों पर हो सख्त कार्यवाही

0
1217

ग्वालियर।९ दिसंबर [सीएनआई ब्यूरो]     आम आदमी पार्टी ने बड़वानी कांड में हुई स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से लोगों की आंखों की रोषनी गुम होने के मामले में प्रदेष सरकार की आलोचना करते हुये, पार्टी की दतिया पर्यवेक्षक मनीषा तोमर ने कहा है कि इस बारे में जिम्मेदार सभी दोषियों पर सख्त कार्यवाही हो। मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर पीएस जाटव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में 48 लोगों की बड़वानी में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से रोषनी जाने के मामले को प्रदेष सरकार की असफलता और मानवीय मूल्यों के प्रति उदाषीनता बताई है। तथा सरकार को स्वास्थ्य सुविधाओं के सुधार के लिये शीघ्र कार्यवाही की बात कही है।e.download e badwanidownloadaap logo