बड़ी खबर(हरिद्वार)- अफगानी युवक ने बनवाया अपना पहचानपत्र

0
1592

एलआईयू की जाँच में हुआ खुलासा
हरिद्वार 4 नवम्बर (मनोज शर्मा) ज्वालापुर में रह रहे एक अफगानी नागरिक ने खुद को भारतीय दिखाते हूए मतदाता पहचान पत्र भी बनवा लिया है , यह भी सामने आया की बिना लाइसेंस के अफगानी सहकारी का धंधा भी कर रहा है शिकायत पर हरकत में आई एलआईयू के एसआई विजय सिंह की और से आरोपी के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराया है, कटहरा बाजार में मस्जिद के पीछे वाली गली में असलम खान पुत्र नजर खान वर्ष 1997-98 में रहता था, इसका जन्म बंगाल में 1962 में हुआ था मूल रूप से अफगानिस्तान के बख्तुनि के नागरिक को आल इंडिया बख्तुन जिगरा ए हिन्द कार्यालय संस्था ने सदसयता पहचान पत्र जारी किया है यह पहचान पत्र वर्ष 2020 तक वैध है एलआईयू के रिकॉर्ड से भी वह बख्तुनि नागरिक है लेकिन इसके पास भारत का नागरिक होने का कोई सबूत नहीं है, एलआईयू के दरोगा विजय सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया की गोपनीय जाँच में सामने आया की बख्तुनि नागरिक ने अपनी नागरिकता छिपाते हुऐ मतदाता पहचान पत्र बनवा लिया है जबकि यह अपराध की श्रेणी में आता है ये भी पाया गया की बिना लयसेन्स के पैसे को ब्याज पर देने का भी काम करता है कोतवाल धीरेन्द्र सिंह रावत ने बताया की बख्तुन नागरिक के खिलाफ धोकाधडी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया है मामले की घंभीरता से जाँच की जा रही है