भाजपा की पत्रिका के संपादकों ने किया शिवशक्ति का जोरदार स्वागत चंडीगढ़ ; आरके विक्रांत शर्मा ;—-स्थानीय भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय कमलम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय पत्रिका कमल संदेश के संपादक डॉ शिव शक्ति बख्शी का भारतीय जनत पार्टी की पत्रिका के संपादक मंडल के एरिया एडिटर्स ने खूब गर्मजोशी से वेलकम किया ! उक्त स्वागत के अवसर पर पुष्प गुन्छ यूटी व् पंजाब प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री अजय जामवाल व् भाजपा पंजाब पत्रिका कमल सनेहा के संपादक डॉ परमजीत सिंह व इति भाजपा की पत्रिका के संपादक ब्रह्मजीत कालिया और कमल सुनेहा के युवा ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र सिंह ने डॉ शिव शक्ति बख्शी के गर्मजोशी से स्वागत करने के बाद हंडी पंजाबी में प्रकाशित होने वाली उक्त दोनों पत्रकाओं के संबंध में विस्तृत विचार विमर्श किया ! तत्पश्चात सभी ने मीडिया फोटो ग्राफरों के लिए संयुक्त फोटो खिंचवाये और पत्रकारों से मुखातिब होकर सवालों के जवाबी दिए ! डॉ बख्शी ने सब संपादकों को पत्रिका कमल सुनेहा और कमल संदेश की कामयाबी के लिए दी से बधाई और शुभ कामना दी ! सब इन मोदी के कार्य करने के नायब ढंगों का स्वागत किया और इनको भले ही पर साथ ही आम गरीब के लिए आने वाला कल उज्ज्वल और सुरक्षित भविष्य के लिए आधार कहा !

0
1501

भाजपा की पत्रिका के  संपादकों ने किया शिवशक्ति का जोरदार स्वागत

चंडीगढ़ ; आरके विक्रांत शर्मा ;—-स्थानीय भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय कमलम में  भारतीय जनता पार्टी के  राष्ट्रीय पत्रिका कमल संदेश के संपादक डॉ शिव शक्ति बख्शी का भारतीय जनत पार्टी की पत्रिका के संपादक मंडल के एरिया एडिटर्स ने खूब गर्मजोशी से वेलकम किया ! उक्त  स्वागत के अवसर पर पुष्प गुन्छ  यूटी व् पंजाब प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री अजय जामवाल व् भाजपा पंजाब पत्रिका कमल सनेहा के संपादक डॉ परमजीत सिंह व इति भाजपा की पत्रिका के संपादक ब्रह्मजीत कालिया और कमल सुनेहा   के युवा ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र सिंह ने डॉ शिव शक्ति बख्शी के गर्मजोशी से स्वागत करने के बाद हंडी पंजाबी में प्रकाशित होने वाली उक्त दोनों पत्रकाओं के संबंध में विस्तृत विचार विमर्श किया ! तत्पश्चात सभी ने मीडिया फोटो ग्राफरों  के लिए  संयुक्त फोटो खिंचवाये और पत्रकारों से मुखातिब होकर सवालों के जवाबी दिए ! डॉ बख्शी ने सब संपादकों को पत्रिका कमल सुनेहा और कमल संदेश की कामयाबी के लिए दी से बधाई और शुभ कामना दी ! सब इन मोदी के कार्य करने के नायब ढंगों का स्वागत किया और इनको भले ही  पर साथ ही आम गरीब के लिए आने वाला कल उज्ज्वल और सुरक्षित भविष्य के लिए आधार कहा !