भाजपा नगर विधायक श्री राजीव गुम्बर जी के पंचायत चुनाव में मेहनत लाई रंग किया था प्रत्याशियो के लिए दिन रात प्रचार सहारनपुर में भाजपा जीती है हांरी नहीं आखिर इतना हो हल्ला क्यों ????

0
1527
सहारनपुर 4 नवंबर (वासु सिंघल) पिछले पंचायत चुनाव में भजपा को एक सीट भी नसीब नहीं हुई थी। जो एक सीट जीती थी वो भी उपचुनाव में जीती थी उस वक़्त भी सहारनपुर के जिला अध्य्क्ष मानवीर पुंडीर जी ही थे जिनके कुशल नेतृव में यह जीत दर्ज़ की थी । इस बार में जिला अध्य्क्ष मानवीर पुंडीर जी है। भाजपा के कुशल नेतृव में व् भाजपा के नगर विधायक राजीव गुम्बर जी के तूफानी प्रचार प्रसार से भाजपा को 1 से 8 सीट पर पहुचाया है सहारनपुर में भाजपा नंबर 2 पर रही ।फिर हम संतुष्ट नहीं है। इस चुनाव में भाजपा ने अछा प्रदर्शन किया है शायद ही कभी किया हो। हो सकता है हम जादा सीटो पर जीत जाते । मगर भाजपा को रोकने वाले भाजपा के ही लोग है। यदि भाजपा के लोग भाजपा के उम्मीदवारों के सामने बागी बन कर ना खड़े होते तस्वीर और ही कुछ होती । बसपा में अनुशाशन है। इस लीये वो हमारे से जादा सीटे जीत कर ले गये है।भाजपा ने सत्ताधारी पार्टी को टक्कर दी है और इमरान मसूद के उम्मीदवारों को धूल चटाई है । यह कोई कम बात नहीं है । इस हार के लिये एक इंसान को जिमेदार बताना गलत है। भजपा के अंदर टिकट का फैसला कोर ग्रुप की कमेटी में होता है। कोई अकेला नहीं करता कोर ग्रुप कमेटी की सहमति के आधार पर ही टिकट का वितरण होता है।क्या टिकट वितरण में कोर कमेटी की कोई ज़िम्मेदारी नहीं बनती है।