भारतीयकिसान यूनियन पंजाब की बैठक नेचर पार्क में जिलाध्यक्ष निर्मल सिंह माणूके की अगुवाई में हुई।

0
1288

21अक्टूबर  (गुरदेव भाम  मोगा) jld-c2748258-large बैठक में पिछले सप्ताह बरगाड़ी में हुई गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई। निर्मल सिंह माणूके ने अपील की कि शांति बनाए रखें। उन्होंने कहा कि समय रहते प्रदेश सरकार पीड़ित किसानों को 40 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दे। किसान नेता सुरजीत सिंह कोरोटाना ने कहा कि अगर किसानों को मुआवजा दिया गया तो यूनियन संघर्ष की नीति अपनाएगी। इस अवसर पर सूरत सिंह, मोहन सिंह, अमर सिंह, प्रेम सिंह, हरदयाल, करनैल सिंह, गुरमुख, दर्शन सिंह, मलकीत सिंह, सुखदेव, तरसेम उपस्थित थे।