ग्वालियर।22 दिसंबर [सीएनआई ब्यूरो] भितरवार डबरा मार्ग पर करोड़ों की लागत से सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है। उक्त मार्ग पर डबरा से भितरवार जाते समय लोहगढ़ गांव के पास अत्यंत घुमावदार मोड़ हैं, जो अंधे मोड़ जैसा है। हाल ही में उक्त स्थान पर वाहन दुर्घटना में कई लोग घायल भी हो चुके हैं। उक्त मोड़ इतना घुमावदार है कि दूर से चालक को दिखाई नहीं देता। हाल ही में केन्द्रीय मंत्री श्री गड़करी ने ऐसे मोड़ों को खत्म करने की बात कही थी। स्थानीय सामाजिक संगठनों और आसपास के ग्रामीणों का कहना हैं कि यहां आयेदिन लोहगढ़ मोड़ पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं, अभी चूंकि नया रोड़ करोड़ों की लागत से बन रहा है, अभी अगर मोड़ खत्म हो गया तो हो जायेगा, बरना कभी नहीं हो पायेगा। और लोग अकाल मौते मरते रहेंगे। ग्रामवासियों ने उक्त मोड़ को सीधा करवाने के लिये केन्द्रीय मंत्री गड़करी तथा मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान व संबंधित उच्च अधिकारियों से मांग की है।
ग्वालियर।22 दिसंबर [सीएनआई ब्यूरो] भितरवार डबरा मार्ग पर करोड़ों की लागत से सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है। उक्त मार्ग पर डबरा से भितरवार जाते समय लोहगढ़ गांव के पास अत्यंत घुमावदार मोड़ हैं, जो अंधे मोड़ जैसा है। हाल ही में उक्त स्थान पर वाहन दुर्घटना में कई लोग घायल भी हो चुके हैं। उक्त मोड़ इतना घुमावदार है कि दूर से चालक को दिखाई नहीं देता। हाल ही में केन्द्रीय मंत्री श्री गड़करी ने ऐसे मोड़ों को खत्म करने की बात कही थी। स्थानीय सामाजिक संगठनों और आसपास के ग्रामीणों का कहना हैं कि यहां आयेदिन लोहगढ़ मोड़ पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं, अभी चूंकि नया रोड़ करोड़ों की लागत से बन रहा है, अभी अगर मोड़ खत्म हो गया तो हो जायेगा, बरना कभी नहीं हो पायेगा। और लोग अकाल मौते मरते रहेंगे। ग्रामवासियों ने उक्त मोड़ को सीधा करवाने के लिये केन्द्रीय मंत्री गड़करी तथा मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान व संबंधित उच्च अधिकारियों से मांग की है।