भ्रस्टाचार के खिलाफ लड़ने का लिए गए संकल्प से शहर वासियो में भारी उत्साह

0
1631

लुधियाना 27 अप्रेल सी एन आई)   राष्ट्रीय धर्म की और से भ्रस्टाचार के खिलाफ लड़ने का लिए गए संकल्प से शहर वासियो में भारी उत्साह पाया जा रहा है लुधियाना ट्रेफिक पुलिस व् ऑटो माफिया की मिलीभगत से गरीब ऑटो चालकों से जबरन वसूली को लेकर ऑटो चालकों ने आज आपने अनेको साथियो के साथ राष्ट्रीय धर्म के कुँवर रंजन व् मनोज भाटिया के अध्यक्ष्ता में थाना कोतवाली पुलिस के खिलाफ भारी प्रदर्शन व् नारेबाजी करते हुए इंसाफ दिलाने की मांग की प्रदर्शन कारियो ने थाना एस एच ओ धर्म पाल को बताया की लक्ष्मी सिनेमा चोंक में ऑटो माफिया के मनोज और सनी नाम के ट्रेफिक पुलिस के करिंदे ऑटो चालकों को जबरन रोक कर 20/- रुपए  वसूली करते है न देने और विरोध करने पर पर ऑटो चालक की पिटाई करनी शुरू कर देते है और उन के इशारा  होते ही ट्रेफिक पुलिस के कर्मचारी उस ऑटो का थोड़ी ही दुरी पर चालान कर देते है थाना कोतवाली के एस एच ओ धर्म पाल ने शिष्टमंडल को ट्रेफिक पुलिस के उच्धिकारियो के ध्यान में मामला लाने का विश्वाश दिलाते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त करवाई करने का भरोसा दिलाया इस अवसर पर कुँवर रंजन  मनोज भाटिया व् तारा रानी के साथ राकेश कुमार , रोहित लुम्बा  मुकेश भार्गव अमन गुप्ता सुमन बजाज  गुरजोत सिंह राज शर्मा ,   प्रीती शर्मा पूनम अग्रवाल  व् दर्जनो ऑटो वाले भी उपस्तिथ थे