मंगल सिंह किशनपुरी को मिला “ग्लोबल एचीवर अवार्ड फॉर टैलेंटेड पीपल्स “|

0
1328

 

जंडियाला गुरु 27 नवम्बर (कुलजीत सिंह ):दुबई शहर के अक्ससिलियर होटल मव जिसमे भारत के अलग अलग हिस्सों से आये 58 समाजसेवी व उन लोगो को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया जो अपने हुनर और अपनी गुणवत्ता के साथ समाज की सेवा कर रहे हैंऔर भारत को नई दिशा को देने की।ओर कदम उठा रहे हैं ।इस अवसर पर अवार्ड लेने वालों में डॉक्टर्स ,विज्ञानी ,यूनिवर्सिटी के डीन ,रजिस्ट्रार ,समाज सेवी के साथ जुड़ी संस्थाओं के संचालक हाजिर थे । इनमे मंगल सिंह किशनपुरी प्रिंसिपल डायरेक्टर सेंट सोल्जर ईलाइट कान्वेंट स्कूल जंडियाला गुरु को”गलोबल एचीवर अवार्ड फॉर टैलेंटेड पीपल्स “के साथ सम्मानित किया गया ।इस कार्यक्रम में मुख्य मेहमान अमान अहमद मोहमद खान डायरेक्टर सी बी आई दुबई ,राहुल श्रीवास्तव कौंसलर जनरल दुबई ,डॉ सारंग जैन  मशहूर उद्योगपति ,श्री सूर्य बहादुर चक्रवर्ती और वी बी सोनी प्रोफेसर ,पूर्व अम्बेस्डर और पूर्व कौंसलर जनरल व आचार्य गुरु राज हाजिर थे ।।जिन्होंने ने अपने कर कमलों से महान हस्तियों को अवार्ड देकर सम्मानित किया ।प्रिंसिपल मंगल सिंह किशनपुरी को रूरल क्षेत्र में विद्दा का प्रसार करने ,क्वालिटी एजुकेशन ,स्पोर्ट्स ,सस्ती व अच्छी विद्दा प्रदान करने क्व लिए सम्मानित किया गया । सेंट सोल्जर की प्रबंधकी कमेटी और बच्चों में स्कूल।पहुँचने पर प्रिंसिपल मंगल सिंह किशनपुरी का हार्दिक स्वागत किया ।