मंत्री अनिल जोशी ने एम ब्लॉक ग्रीन एवन्यू के निवासीयों के साथ की बैठक ।

0
1533

* ग्रीन एवन्यू में नए विकास कार्य शुरू करने के मंत्री जोशी ने दिए अधिकारीओं को निर्देश ।
अमृतसर 6 सितंबर(धर्मवीर गिल लाली )स्थानीय निकाय मंत्री श्री अनिल जोशी ने वार्ड नंबर 51 स्थित ग्रीन एवन्यू के एम ब्लॉक के निवासियों के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया । इस दौरान इलाका निवासियों ने श्री जोशी को इलाके में करवाये गए विश्वस्तरीय विकास कार्यों के लिए उनका धन्यवाद किया । श्री जोशी ने बताया की उनका मकसद सिर्फ और सिर्फ विकास करवाना है और वह हर समें इसी के लिए प्रयास करते है ।
श्री जोशी ने एम ब्लॉक के पार्कों में बच्चों के लिए झूले लगाने और इसका सौंर्दयकरण करने के मौके पर मौजूद अधिकारीओं को निर्देश दिए । श्री जोशी ने इसी के साथ ही ग्रीन एवन्यू की सरकुलर रोड को मक़बूल रोड के साथ जोड़ने वाली सड़क की वाईडनिंग कर एन्ड टू एन्ड करके दोनों तरफ खूबसूरत टाइलें लगाने के काम का एस्टिमेट बनाने के अधिकारीओं को निर्देश दिए और उन्होंने बताया कि इससे इस सड़क पर लगने वाले ट्रैफिक जाम और याता-यात प्रणाली में आने वाली दिक्कत से लोगों को निजात मिलेगी ।
इस दौरान मानव तनेजा, राज सहदेव, राजेश मित्तल, जतिंदर नागपाल,नरिंदर नरूला, राजीव खन्ना आदि उपस्थित थे ।