मंत्री अनिल जोशी ने किया विशाल जन सभा को संबोधन |

0
1535

 

 मंत्री अनिल जोशी ने नई सड़क बनाने के दिए निर्देश |

अमृतसर 23 अक्टूबर (धर्मवीर गिल लाली)वार्ड नंबर 14 के अधीन आती भाई हिम्मत सिंह एवन्यू और बाबा श्री चंद एन्क्लेव के निवासीयों द्वारा विशाल जन सभा का आयोजन किया गया | इस मौके पर पंजाब के स्थानीय निकाय चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री श्री अनिल जोशी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए | इलाका निवासीयों द्वारा श्री जोशी का इलाके में आने पर उनका स्वागत किया गिया और पूरे हलके के साथ इस क्षेत्र का विकास करवाने के लिए उनका धन्यवाद किया और उन्हें सम्मानित किया |

इलाका निवासिओं ने भाई हिम्मत सिंह एवन्यू और बाबा श्री चंद एन्क्लेव में सेवरेज डलवाने के लिए श्री जोशी का धन्यवाद किया और उन्हें अब यहाँ की मुख्य सड़क को बनवाने के लिए कहा | श्री जोशी ने मौके पर ही मौजूद सम्बंधित अधिकारीयों को इस सड़क को जल्द से जल्द बनाने के निर्देश दिए | श्री जोशी ने कहा कि बहुत जल्द ही यह सड़क बनकर तैयार हो जाएगी जिसका यहां के समूह निवासियों को लाभ प्राप्त होगा | श्री जोशी ने इस क्षेत्र के अन्य विकास कार्यों के भी अधिकारियों को एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए |

इलाका निवासिओं द्वारा इलाके में बिजली की तारों के कारण आ रही समस्या के बारे में श्री जोशी को बताया गया जिस पर श्री जोशी ने मौके पर मौजूद बिजली विभाग के अधिकारियों को इन टेढ़े-मेढ़े खंबों को सीधा करवाकर सही ढंग से लगवाने और लटकी हुई बिजली की तारों को सही करने और जहां जरुरत है वहां नई तार डालने के निर्देश दिए |

इस मौके पर भाजपा नेता डा सुभाष पप्पू, जसबीर सिंह थिंद, बाबा परमजीत सिंह, स. गुरिक्बाल सिंह, संदीप दत्ता, संतोख सिंह काहलों, विक्रम दत्ता, जसपाल सिंह, रणबीर सिंह, बलवंत सिंह, भूपिंदर सिंह, गुरमीत सिंह, एस ई राजीव सेखड़ी आदि मौजूद थे |