यहां के निवासी जो भी विकास के काम कहेंगे वह 100 फीसदी पूरे करवाए जाएंगे : अनिल जोशी
अमृतसर 13 अक्टूबर (धर्मवीर गिल लाली ) वार्ड नंबर 50 के अधीन आते शास्त्री नगर के इलाका निवासी द्वारा पंजाब के स्थानीय निकाय चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री श्री अनिल जोशी के बैठक की गयी | इस दौरान इलाका निवासिओं ने श्री जोशी द्वारा पूरे हलके में करवाए गए बेमिसाल विकास कार्यों के लिए उन की सराहना की और उन्हें सम्मानित किया | बैठक में इलाका निवासियो ने श्री जोशी को इलाके में आ रही बिजली विभाग के संबंधित वोल्टेज फ्लक्चुएशन की समस्या के बारे में बताया जिस पर श्री जोशी ने मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारी को इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने के लिए और अगर जरुरत पढ़े तो नया ट्रांसफार्मर भी लगाने के निर्देश दिए | इस दौरान इलाका निवासिओं ने सीवरेज और स्ट्रीट लाइट के संबंधित आ रही मुश्किलों के बारे मे भी श्री जोशी को बताया जिस पर श्री जोशी ने दोनो विभाग के अधिकारियों को इन समस्याओं का समय सीमा के अंदर समाधान करने के निर्देश दिए | इलाका निवासिओं ने श्री जोशी को इलाके में मौजूद पार्क की ब्यूटी फिक्सेशन करवाने के लिए कहा जिस पर श्री जोशी ने संबंधित अधिकारियो को इसका एस्टिमेट बना यहा के निवासिओं की डिमांड के अनुसार इसका विकास और सौंदर्यकर्ण करने के निर्देश दिए | श्री जोशी ने कहा इसके इलावा भी यहा के निवासी और जो भी विकास से काम बताएंगे वह भी 100 फीसदी पूरे करवाए जाएंगे | इस मौके पर मेअर श्री बक्शी राम अरोड़ा, पप्पू महाजन, सुधीर श्रीधर, विक्रम सहगल, कपिल खेहरा, शशि भरद्वाज, अशोक गुप्ता, किशोर खुराना, रुपिंदर सिंह बेदी आदि मौजूद थे |