मण्ड क्षेत्र में लगे 5 स्टोन क्रेशर को बन्द करने के आदेश जारी

0
1497

इन्दौरा 11सितम्बर (गगन) इन्दौरा विस् क्षेत्र में लगे अवैध स्टोन क्रेशर जिस पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने कड़ा रुख दिखाते हुए मण्ड क्षेत्र में लगे 5 स्टोन क्रेशर को बन्द करने के आदेश जारी कर दिए है जिस पर आज sdm नूरपुर ने आज नोटिस जारी कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इन्दौरा विस् क्षेत्र के मण्ड क्षेत्र में करीब 7 स्टोन क्रेशर लगे हुए है। जिन में से केवल 2 स्टोन क्रेशर को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल दुअरा क्रेशर चलाने की अप्रूवल मिली है ।तथा बाकी लगे 5 स्टोन क्रेशर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के मानको पर खरे नही उत्तर पाये जिसके कारण मण्ड क्षेत्र में लगे बाकी 5 स्टोन क्रेशर को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल दुआरा प्लांट चलाने की अप्रूवल नही मिली है जिस पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने इन सभी 5 क्रेशरों को तुरंत प्रभाव से बन्द करने के आदेश जारी कर दिए है।
जिस पर आज नूरपुर के sdm राकेश प्रजापति ने मण्ड क्षेत्र में लगे उमापति स्टोन क्रेशर गाव खानपुर तेह इंदौरा (2) अशोका स्टोन क्रेशर नेशनल हाईवे गाव तमोता तेह इन्दौरा (3) नव दुर्गा स्टोन क्रेशर नेशनल हाईवे गाव गठोता तेह इन्दौरा (4) एस के स्टोन क्रेशर नियर रेलवे पुल गाव धमोटा तेह इन्दौरा(5) मगहर स्टोन क्रेशर नेशनल हाईवे नेशनल हाईवे सीमा हिमाचल पंजाब तेह इन्दौरा / सभी मण्ड क्षेत्र में लगे को आज नोटिस निकालकर अपने स्टोन क्रेशर को तुरंत प्रभाव से बन्द करने के आदेश जारी कर दिए है।
sdm नूरपुर राकेश प्रजापति ने बताया की नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के दिशा निर्देश अनुसार इन क्रेशरों को ट्रिब्यूनल दुआरा प्लांट चलाने की अप्रूवल ना मिलने पर आज इन 5 स्टोन क्रेशरों पर कार्यवाही अमल में लायी गयी है तथा इन पांचो स्टोन क्रेशर को अपने क्रेशर तुरंत प्रभाव से बन्द करने के आदेश जारी कर दिए है।व्ही इस सम्बन्धी माइनिंग विभाग और विधुत विभाग को भी नोटिस जारी कर इन सभी पांचो क्रेशरों के बिजली के कनेक्शन काटने के आदेश जारी कर दिए गए है।अगर कोई इसके बावजूद भी अपने क्रेशर चलाता है तो उस स्टोन क्रेशर को तुरंत सील कर उचित कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
व्ही आज इन पांचो स्टोन क्रेशरों को नोटिस जारी होने से इन क्रेशर मालिको में हरकम्प मच गया है और क्षेत्र में लगे बाकी स्टोन क्रेशर भी जिनके पास नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की अनापत्ति प्रमाण पत्र नही है सभी अप्रूवल लेने की दोड़ में लग गए है क्योंकि क्षेत्र में अधिकाँश स्टोन क्रेशर बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र के अपने क्रेशर चला सरकार को करोड़ो रुपए का चुना लगा चांदी कूट रहे है।