मतदान केन्द्र पर मूलभूत सुविधाऐं उपलब्ध करवाऐ अधिकारी-उपायुक्त

0
1141

 

नाहन 07 दिसम्बर- ( धर्मपाल ठाकुर ) – हिमाचल प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पंचायती राज सस्थाओ के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार जिला सिरमौर में पंचायती राज सस्थाओ के चुनाव 3 चरणो में करवाए जाएगे जिसमे पहले चरण का मतदान 1 जनवरी को तथा दुसरे चरण का मतदान 3 जनवरी को जबकि तीसरे चरण का मतदान 5 जनवरी 2016 को सम्पन्न करवाया जाएगा।

यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर बीसी बडालिया ने आज यहां उपायुक्त कार्यालय में आयोजित पंचायती राज सस्थाओ के चुनाव कार्यो की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होने बताया कि जिला सिरमौर में 228 ग्राम पंचायतो में 1504 पंचायत वार्ड तथा 120 पचायत समिति वार्ड और 17 जिला परिषद वार्डो में मतदान करवाए जाऐगे।

उन्होने बताया कि जिला सिरमौर में 1504 मतदान केन्द्र स्थापित किए जाएगे। जिनमे से 79 मतदान केन्द्र अति संवेदनशील तथा 453 मतदान केन्द्र संवेदनशील जबकि 972 मतदान केन्द्रो को सामान्य श्रेणी में रखा गया है। उन्होने बताया कि पंचायत समिति चुनाव के लिए मतदान केन्द्रो हेतु छः सम्बधित तहसीलदारो तथा जिला परिषद चुनाव के लिए पंाच सम्बधित उपमण्डलाधिकारी(ना0) की नियुक्ति कर दी गई है।

उन्होने सभी खंड विकास अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि वह सभी मतदान केन्द्रो में मुलभूत सुविधाए उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करे । इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि वह लोक निर्माण विभाग विद्युुत तथा सिचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग से बैठक कर चुनाव के दौरान बर्फबारी या मौसम खराब होने की स्थिति मंे आने वाली बिजली, पानी व सड़क इत्यादि समस्याओ का समय पर समाधान किया जा सके। इसके अतिरिक्त उन्होने सभी एसडीएम और बीडीओ को मतदान केन्द्रो का निरीक्षण करने के भी आदेश दिए।

इस अवसर पर एसपी सिरमौर, अतिरिक्त उपायुक्त, डीआरओ,तहसीलदार तथा सभी एसडीएम के अतिरिक्त क्षेत्रीय प्रबन्धक एचआरटीसी सहित विभिन्न विभागों के अध्ंिाकारी उपस्थित थे।