मनियर गोदाम में 3 वर्षीय मासूम का रेप

0
1356

ग्वालियर १६ अक्टूबर [सीएनआई ] शिवपुरी शहर के कोतवाली थाना क्षेत्रातंर्गत मनियर स्थित बीज गोदाम के पास एक 3 वर्षीय मासूम के साथ बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार शहर के मनियर क्षेत्र के पास बीज गोदाम के पास 3 वर्षीय मासूम अपने घर के बहार खेल रही थी। तभी पास में रहने वाले कल्ला राठौर उम्र 45 वर्ष दारू नशे में आया।

कल्ला राठौर ने इस मासूम को खिलौने के बहाने पास में ही घर पर ले गया और इस मासूम का बलात्कार कर दिया और इस मासूम को अपने घर ही छोड कर भाग गया। बताया गया है बच्ची रोते-रोते अपने घर पहुंची और मां ने बच्ची के यहां ब्लाडिग़ होते देख मां ने अपने पति को बताया और पति ने मोहल्ले पूछताछ की तो बताया गया कि अभी कुछ देर पहले मोहल्ले के कल्ला राठौर इसे गोदी में उठाए अपने घर जा रहा था।

बताया गया है कि कल्ला राठौर सुबह से ही  दारू के नशे में घुम रहा था और उसने नशे की हालत में यह कृत्य कर दिया। अभी यह मासूम जिला अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 376बी बालक बालिका सरंक्षण अधिनियम 2012 की धारा 4 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

इनका कहना हैपुलिस आरोपी को तलाश कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिर तार कर लिया जाऐगारजनी सिंह चौहान एसआई महिला डेक्क शिवपुरीrep child