महामाई के आशीर्वाद से एक साथ मिलकर चलने से सभी कार्य सफल होंगे, पुलिस कमिश्नर

0
1417
 लुधियाना 5 नवम्बर ( सी एन आई ) किसी भी कार्य को सफल करने के लिए माँ का आशीर्वाद बहुत महत्व रखता है बीते दिनों लुधियाना इलेक्ट्रॉनिक एन्ड प्रिन्ट मिडिया के पत्रकार केमरामेन के समूह द्वारा प्रेस क्लब की स्थापना करने के उपरान्त जालंधर बाईपास के समीप कलोनी में माँ भगवती के जागरण का आयोजन किया गया , जिसमे सन्त समाज से उपस्थित प्राचीन शंगला शिवाला से पहुंचे महन्त नारायण दास पूरी, श्री प्रेमधाम से स्वामी मुकेशानन्द जी महाराज शनि गांव से प्रभु शून्य जी महाराज और वहा पहुंचे अथितिगण, विधायक संजय तलवाड़, विधायक, स. सिमरनजीत सिंह बैंस, पुलिस कमिश्नर आर एन ढोके , सिम्मी चोपड़ा, विपिन विनायक, विजय दानव, लक्ष्मण द्राविड़, ऐस्टॉलेजर सुखमिंदर सिंह ने महामाई का आशीर्वाद प्राप्त किया, क्लब की और से पुलिस कमिश्नर सहित अन्य आये हुए मेहमानो को सन्मानित चिन्ह और माता रानी की चुनरी देकर संम्मानित भी किया गया, इस अवसर पर प्रसिद्ध भजन गायक कुमार संजीव ने महामाई की भेट शुक्रगुजारा तेरा शुक्रगुजारा ने पुलिस कमिश्नर सहित अनेक मेहमानो को तालियों की गुनगुनाहट में झूमने को मजबूर कर दिया, इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर आर एन ढोके, ने सवाददाताओ को सम्बोधित करते हुए कहा जिला पुलिस प्रसासन और प्रेस क्लब शहर के लिए एक साथ मिलकर बेहतरीन काम कर सकते है,  एक आस क्लब की महिला चेयरपर्सन सिम्मी चोपड़ा प्रशांत और प्रसिद्ध ऐस्टॉलेजर सुखमिंदर सिंह ने भी सवाददाताओ को सम्बोधित किया,