महिला आयोग के गठन के लिये क्या किया: हाईकोर्ट।

0
1466

ग्वालियर।६नवम्बर [सीएनआई] हाईकोर्ट की युगलपीठ ने राज्य महिला आयोग का गठन नहीं किये जाने को लेकर शासन को नोटिस देकर तीन सप्ताह में जबाव मांगा है कि अब तक आयोग की नियुक्ति क्यों नहीं की गई है। डॉ0 जयमाला मिश्रा ने हाईकोर्ट में वकील जितेन्द्र सिंह राठौर के माध्यम से याचिका दायर की है कि 13 सितम्बर 2014 से राज्य महिला आयोग की नियुक्ति नहीं हुई है। अनेकों केस लंबित हैं, जिससे महिलाओं बच्चों की परेषानियों की सुनवाई नहीं हो रही। जेल का भी निरीक्षण आयोग कर सकता है, गठन न होने से जेल का निरीक्षण नहीं हुआ है।hc2 gwl