महिला की फ्लश में ही हो गई डेलिवरी और भरून बह गया फ्लश में , कुतो ने नोच खाया स्टाफ की लापरवाही आई सामने,

0
2032

 

मोगा 25 अक्टूबर ( गुरदेव भंम ) मोगा के सरकारी हस्पताल के जच्चा बच्चा वार्ड के पीछे कुता एक मेल भ्रूण को नोच रहा था की वहा पर काम कर रही लेबर ने उसे देखा और डाक्टरों को सूचित किया जबकि भ्रूण की एक बाजु अलग हो गई और सर को काफी नोचा हुआ था जैसे ही हस्पताल पर्शासन ने इसकी सुचना उच्च अधिकारियो को दी और मोके पर पुलिस को बुलाया पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर आगे की करवाई शुरू कर दी है वही सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस में जच्चा बच्चा वार्ड में डिउटी स्टाफ की लापरवाही है
मामले की जानकारी देते हुए एस एम् ओ गगनदीप सिंह ने बतया की हमे पता चला था की जच्चा बच्चा के वार्ड की पिछली दिवार के साथ एक भ्रूण पड़ा है हम मोके पर पहुंचे और उसे कब्जे में लिया और इसकी जानकारी पुलिस को दो हम ने इसकी जाच में पाया की एक गर्भवती महला 21 अक्तूबर को दाखिल हुयी थी और उसके पेट में पल रहे बच्चे की कंडीशन ठीक नही थी उसकी डेलिवरी के लिए उसे दाखिल किया गया था और उसको पेन के लिए मेडिसन दी गई थी लेकिन जब वेह रात को फ्लश गई तो फ्लश में ही उसकी डेलिवरी हो गई और भरून फ्लश में ही बह गया उसने हमारे स्टाफ को भी बताया था लेकिन स्टाफ ने जयादा ध्यान नही दिया और यह भरून पानी के प्रेशर के कारन बाहर आ गया इसमें स्टाफ की गलती तो है जिन्होंने उच्चा अधिकारियो को इस डेलिवरी के बारे में बतया नही हमने पुलिस को सूचित कर दिया था और तीन मेम्बरों का बोर्ड बना कर आगे की करवाई की जा रही है और भ्रूण का पोस्ट मार्टम करवाया जा रहा है उन्होंने कहा मैंने भी मरीज के रिश्तेदारों से बात की तो उन्होंने मुझे यही बतया की फ्लश में डेलिवरी हुयी है