मानव सेवा से मन और आत्मा को मिलती है शांति।

0
1464

ग्वालियर 27 जुलाई (द्धारका हक्वानी )  डबरा रोटरी क्लब शुगर सिटी की नवीन कार्यकारिणी के शपथग्रह समारोह में सिंधी पंचायती गुरूद्वारे में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सीईओ इलैया राजा-टी व विषिष्ट अतिथि रोटरी क्लब डीजी अनिल बैनीवाल, चेम्बर आॅफ काॅमर्स ग्वालियर के सचिव भूपेन्द्र जैन, अरूण विष्वकर्मा तथा एसडीएम डबरा, आरसी मिश्रा की मौजूदगी में शपथग्रहण हुआ। इस अवसर पर सीईओ इलैया राजा-टी ने कहा कि मानवता की सेवा करना ही सबसे बड़ा कार्य है, इससे मन और आत्मा दोनों को ही शांति मिलती है। सभी सामाजिक संस्थाओं को गरीब व निर्धन वर्ग के लोगों की सेवा करने का संकल्प लेना चाहिये। नई टीम में अध्यक्ष सचिन गुप्ता, सचिव विजय शर्मा, बृजेष मंगल, नरेन्द्र तल्लेजा, संजय अमुलानी, प्रकाष आहुजा, घनष्याम अग्रवाल, मनोज मोदी, गोपाल रहेजा तथा अन्य सदस्यों ने शपथ ग्रहण की। पूर्व अध्यक्ष संजीव जैन डाॅ0 डीएस ठाकुर, सचिन गुप्ता, डाॅ0 संजय अमुलानी को पुरस्कृत किया गया। डाॅ0 बीएम गौड़, शम्भूदयाल बंसल एड्वोकेट, द्वारिका हुकवानी, निर्मलदास नारंग तथा अन्य कई लोग उपस्थित थे।