मालनपुर व मौ पुलिस ने पकड़े 5 अवैध तमंचाधारी।

0
1753

ग्वालियर। 29 अगस्त (सीएनआई ब्यूरो)मालनपुर पुलिस ने हरीराम कुइया के पास से सोनू पुत्र लाखन सिंह गुर्जर निवासी सिहोरा दतिया से 315 बोर का तमंचा, राउंड, सुकेष पुत्र देवेन्द्र भदौरिया से 315 बोर का तमंचा एक राउंड बल्ली पुत्र रामदास गोस्वामी खुमान का पुरा से 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा राउंड बरामद किया है। वहीं मौ थाना प्रभारी शेर सिंह बड़ौनिया ने रामअवतार पुत्र हरनारायण शर्मा निवासी डरमनपाली से 315 बोर की अवैध बंदूक जप्त की है। प्रकरण दर्ज कर पुलिस अवैध हथियारों के लाने वालों को भी तलाष कर रही है।police men