लुधियाना में ए.आर. सैनी ग्लैमर वर्ल्ड की तरफ से मिसेज पंजाबन 2019 सीजन-9 किचेन टू रैंप ग्रैंड फिनाले इवेंट का आयोजन गुरु नानक देव भवन में हुआ।फिनाले में 18 प्रतिभागियों ने अपनी पंजाबी विरासत को टैलेंट के रूप में पेश किया। इवेंट में तीन राउंड हुए।पहला राउंड रैंप वॉक का रहा, दूसरा टैलेंट राउंड जिसमें किसी ने गायकी तो किसी ने डांस में अपना जलवा दिखाया। तीसरे राउंड मे जजिस की तरफ से पूछे गए सवालों का प्रतिभागियों ने जवाब दिया। इस शो के पहले अमृतसर, जालंधर, मोगा और लुधियाना में ऑडिशंस हुए थे और ढाई सौ के करीब प्रतिभागियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था।फाइनल मुकाबले के लिए 18 प्रतिभागियों को सेलेक्ट किया गया था। शो में जजमेंट के तौर पर कॉमेडी एक्टर हरिंदर भुल्लर, गायक कुलबीर सिंह, 2017 की मिसेज पंजाबण गुरलीन पुरी धालीवाल, 2018 की मिसेज पंजाबण सिमरन अक्स ने निभाई। आर्गेनाइजर रजनी सैनी ने कहा कि शो के जरिए किचन तक सीमित ऐसी महिलाओं को मंच दिया गया है, जिससे उनका छिपा टैलेंट अन्य लोगों तक पहुंच सके।अंत में मोगा की वरिंदर कौर को मिसेज पंजाबन 2019 का विजेता ,लुधियाना की डॉ जसलीन कौर फर्स्ट रनरअप, अमृतसर की रुपिंदर कौर और किरण ज्योति को सेकंड रनरअप बनाया गया।इस इवेंट में मुख्यातिथि के रूप में सुखविंदर कौर,पार्षद ममता आशु,राजिंदर कौर विशेष रूप से उपस्थित हुए।गेस्ट ऑफ हॉनर के रूप में हरि सिंह,सुरिंदर कौर,एक्ट्रेस प्रिया लखनपाल,कुलवंत कौर,राजविंदर कौर,अशोक धीर,अनिल भारती, पूनम शर्मा,गुरदीप कौर,लक्की संधू,बलविंदर सिंह, सुखविंदर राजा,पालका अरोरा,हरप्रीत सिंह आदि उपस्थित हुए….
लुधियाना में ए.आर. सैनी ग्लैमर वर्ल्ड की तरफ से मिसेज पंजाबन 2019 सीजन-9 किचेन टू रैंप ग्रैंड फिनाले इवेंट का आयोजन गुरु नानक देव भवन में हुआ।फिनाले में 18 प्रतिभागियों ने अपनी पंजाबी विरासत को टैलेंट के रूप में पेश किया। इवेंट में तीन राउंड हुए।पहला राउंड रैंप वॉक का रहा, दूसरा टैलेंट राउंड जिसमें किसी ने गायकी तो किसी ने डांस में अपना जलवा दिखाया। तीसरे राउंड मे जजिस की तरफ से पूछे गए सवालों का प्रतिभागियों ने जवाब दिया। इस शो के पहले अमृतसर, जालंधर, मोगा और लुधियाना में ऑडिशंस हुए थे और ढाई सौ के करीब प्रतिभागियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था।फाइनल मुकाबले के लिए 18 प्रतिभागियों को सेलेक्ट किया गया था। शो में जजमेंट के तौर पर कॉमेडी एक्टर हरिंदर भुल्लर, गायक कुलबीर सिंह, 2017 की मिसेज पंजाबण गुरलीन पुरी धालीवाल, 2018 की मिसेज पंजाबण सिमरन अक्स ने निभाई। आर्गेनाइजर रजनी सैनी ने कहा कि शो के जरिए किचन तक सीमित ऐसी महिलाओं को मंच दिया गया है, जिससे उनका छिपा टैलेंट अन्य लोगों तक पहुंच सके।अंत में मोगा की वरिंदर कौर को मिसेज पंजाबन 2019 का विजेता ,लुधियाना की डॉ जसलीन कौर फर्स्ट रनरअप, अमृतसर की रुपिंदर कौर और किरण ज्योति को सेकंड रनरअप बनाया गया।इस इवेंट में मुख्यातिथि के रूप में सुखविंदर कौर,पार्षद ममता आशु,राजिंदर कौर विशेष रूप से उपस्थित हुए।गेस्ट ऑफ हॉनर के रूप में हरि सिंह,सुरिंदर कौर,एक्ट्रेस प्रिया लखनपाल,कुलवंत कौर,राजविंदर कौर,अशोक धीर,अनिल भारती, पूनम शर्मा,गुरदीप कौर,लक्की संधू,बलविंदर सिंह, सुखविंदर राजा,पालका अरोरा,हरप्रीत सिंह आदि उपस्थित हुए….