मृतक के घर पहुंची नपा. अध्यक्ष सांत्वना देने

0
1562

ग्वालियर १६ सितम्बर [सी एनआई] डबरा अज्ञात बदमाशों द्वारा रविवार की सुबह 10:30 बजे नगर पालिका के रिटार्यड नाकेदार हरीराम गुप्ता की गला रेतकर हत्या की गई थी । पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी का पता नहीं कर पाई यह आरोप थाने मेंं खड़े होकर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सत्यप्रकाशी परसेडिय़ा ने पुलिस पर लगाए और नाकेदार की परिवार की सुरक्षा को देखते हुए सुरक्षा गार्ड मांगा। श्रीमती परसेडिय़ा ने मृतक नाकेदार के घर पहुंचकर उनकी पत्नि कमलादेवी को सांत्वना दी, ढांढस बंधाया इस मौके पर गुप्ता समाज के अन्य लोग मौजूद थे ।thana gherav ]