मेला जोगी दा में एडवाइजर देव ने लगाया बाबे दा जयकारा,छका भंडारा

0
1292

मेला जोगी दा में एडवाइजर देव ने लगाया बाबे दा जयकारा,छका भंडारा
चंडीगढ ; [ आरके शर्मा राज ] ;—प्रदर्शनी मैदान सैक्टर 34 में आगामी रविवार, छ: दिसम्बर को बाबा बालक नाथ जी का 5 वां विशाल मेला जोगी दा और विशाल जागरण सहित भण्डारे का वधावन जागरण मंडल और बाबा जी के अनन्य भक्तों के निस्वार्थी सहयोग से सम्पन्न हुआ ! बाबा जी के सेवादार और चौकी के सेवक बलबीर वधावन ने बताया कि विशाल प्रदर्शनी मैदान में नाना प्रकार की बाबा जी के जीवन से संबंधित झांकियां बनाई गईं ! इस अवसर पर प्रशासक के एडवाइजर विजय कुमार देव आईएएस ने समूचे विशाल पंडालों का भर्मण करते हुए दिलकश झांकियों का अवलोकन किया और फिर पवित्र ज्योति प्रज्वलित की ! और फिर भजन गायकों द्वारा की जा रही बाबा बालक स्तुति श्रवण की ! और फिर भंडारा पंडाल में जाकर न बल्कि भंडारा वितरण किया बल्कि खुद भी पंगत में बैठ कर बाबा जी का भंडारा छका ! और फिर प्रस्थान से पूर्व मेले के आयोजक सेवादारों को अदिति कलाकृति व् परफेक्स मीडिया पीआर सहित एस्टेक आईटी सोल्युशन और नव फ्रेम्स एनके धीमान एन्टरप्राइसिस और हिन्द संग्राम परिषद की और से सभी को प्रशंसा व् प्रस्तुति पत्र देकर सम्मानित किया ! मीडिया समाज से दैनिक हाक, डेली हिंदी मिलाप व् दैनिक सवेरा के सुरिंदर भाटिया राजेन्द्र भारद्वाज,यतीक शर्मा सुभाष सहित हिन्द संग्राम परिषद के संस्थापक वीएम शर्मा विक्रांत परफेक्ट मीडिया पी आर की एमडी मोनिका शर्मा आभा समाजसेवक नेकी राम कुलारिया नरेश कुमार धीमान आदि को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया ! मुख्यातिथि विजयकुमार देव ने और विक्रांत जी सुरिंदर भारद्वाज ने सांझे रूप से मेले के मुख्य आयोजक जोगी बलबीर वधावन को सम्मानित किया ! बाबा जी के गुणगान व् भजन और प्रवचन आदि अनेकों टीवी कलाकारों ने किया ! गुणगान करने वालों में अनेकों जाने माने भजन गायक और बाबा जी के धूणे की महिमा का बखान अपने ढंग से अपने शब्दों में किया ! एक पुष्ट अनुमान मुताबिक तकरीबन बीस हजार से भी ज्यादा भक्तों ने बाबा जी की पवित्र गुफा और बाबा जी पवित्र पिंडी का श्रीदर्शन किये ! और बाबा जी के बखानी भजनों का आनंद लिया ! बाबा जी का अटूट लंगर बरताया गया जोकि शाम ढ़ले तक जारी रहा ! बाबा जी के मेले के आयोजन में यथा समर्थ्य सहयोग और हिस्सा डालने वालों को विशेष मुख्यातिथि मनिंदर सिंह चेयरमेन सीएचबी ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया ! मेला सवेरे से शुरू होकर शाम को महाआरती के साथ सम्पन्न हुआ और महाआरती की भव्य रस्म परम्परागत ढंग से चंडीगढ़ हाऊसिंग बोर्ड के चेयरमेन मनिंदर सिंह आईएएस ने की ! महाआरती की वेला और परम्परा दर्शनीय रही होगी और सुफल देने वाली और सफल करने वाली थी जिसमें प्रत्यक्ष हजारों आस्थावानों ने भाग लिया !