मैस्कॉट हॉस्पीटल में भर्ती छात्रा से छेड़खानी के आरोपी को उम्रकैद।

0
1261

ग्वालियर। २० अक्टूबर [सीएनआई ]मैस्कॉट अस्पताल के आईसीयू में भर्ती आसाम की छात्रा के साथ 7 मई 2014 को आईसीयू में अस्पताल कर्मचारी सैय्यद हुसैन अली ने छेड़खानी की। जिसकी रिपोर्ट फरियादिया ने माधव गंज थाने में दर्ज कराई थी। शासन की ओर से अधिवक्ता पंकज पालीवाल ने तर्क रखा कि अस्पताल में भर्ती मरीज से छेड़खानी का मामला काफी गंभीर है, अधिक से अधिक सजा दी जाए। इस पर कोर्ट ने सुनवाई के बाद आरोपी कर्मचारी सैय्यद हुसैन अली को उम्रकैद की सजा सुनाई।mscourt