( गुरदेव भाम) पंजाब के मोगा में खाटू शाम जी के नए बन रहे स्थान पर भूमि में से ज्योतिप्रचंड हुई है व् जिसको चमत्कार माना जा रहा है वह काफी संख्या में लोग इस ज्योत केदर्शन करने के लिए पहुँच रहे है और खाटू शाम से आये गुरु स्वामी श्री विजय जी इसेचमत्कार बता रहे है व् उनके मुताबिक यह हिंदुस्तान ज्योति रूप का यह पहला रूप है बाबापहले भी चमत्कार करते रहते है मगर यह रूप हिंदुस्तान की धरती पर पहला रूप है औरश्री विजय जी के मुताबिक उन्हें बाबा खाटू शाम जी के दर्शन हुए जिसमे उन्होंने इस ज्योतके दर्शन दिए उसके बाद इन्होने आपने भगतो को बताया और मोगा में नए बन रहे स्थान मेंजब देखा गया तो भूमि में से ज्योत कल रात 3 से 4 बजे सुबह निकली जो लगातार चलरही है इस मौके पर दुनिया दर्शन करने के पहुँच रही है । इस मौके पर स्वामी विजय जी ने बताया की उन्हें खाटू महाराज के दर्शन हुएजिसमे यह ज्योत दिखी उसके बात उन्होंने अपने भगत जनो को कहा जिसके बाद मोगा मेंनए बन रहे स्थान में जब देखा गया तो यहा ज्योत प्रचंड हुई हुई थी यह ज्योत भूमि के अंदरसे चल रही है और यह हिंदुस्तान में ज्योति रूप का यह पहला रूप है बाबा इससे पहले भीचमत्कार करते रहते है मगर यह रूप हिंदुस्तान की धरती पर पहला रूप है और इस जगहपर बाबा जी का स्थान बन रहा है और लोगो से व् मोगा वासियो से एहि कहना है की बाबा केसाथ जुड़े । इस मौके पर पहुंचे लोगो का कहना है की उन्होंने इस ज्योत के दर्शन किये औरयह एक चमत्कार है और स्वामी विजय जी के यह लोग भगवान मानते है । जहा इस ज्योति को चमत्कार का रूप दिया जा रहा है यह तो विघ्यानक ही बतापायेगे की यह सच मच में एक चमत्कार है या कोई ड्रामा ।