मोगा में लगाया गया मालवा कैंसर जाँच मेला |

0
1405

मोगा 16 अक्टूबर ( गुरदेव भंम) मोगा में आज वर्ल्ड कैंसर केयर चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से मोगा के एक निजी पैलेस में मालवा कैंसर जाँच मेला करवाया जा रहा है जिसमे पंजाब के प्रसिद्ध डॉक्टर्स ने शिरकत किया और जिसमे हर तरह के कैंसर के टेस्ट किये गए, और जिसमे लोगो ने बड चढ़ कर हिस्सा लिया और इस मौके पर पंजाब केसरी अख़बार के प्रवक्ता विजय चोपड़ा, पूर्व हेल्थ मंत्री डॉक्टर मालती थापर, आम आदमी पार्टी के MP प्रोफेसर साधू सिंह व् कुलवंत सिंह धालीवाल (UK) व् और कई राजनितिक व् शहर वासी शामिल हुए इस मौके पर टेस्ट के साथ साथ लोगो को मेडिसिन (medicine) तक भी मुफ्त डी गयी और इस मौके पर लोगो को कैंसर जैसी बीमारी की पूर्ण जानकारी डी गयी और बताया गया की, कैंसर एह्सी बीमारी है जिसका इलाज है मगर वो भी पहिली स्टेज पर पता लगने पर इसका इलाज किया जा सकता है |