मोगा में हुई सदभावना रैली, बठिंडा से ज्यादा रश करने का था दावा मगर नही दिखा उतना रश ।

0
1185

 

​(26 नवंबर ​​गुरदेव  भाम)मोगा में हुई सदभावना रैली, बठिंडा से ज्यादा रश करने का था दावा मगर नही दिखा उतना रश ।

मोगा के अनाज मंडी में श्रोमणि अकाली दल बादल की सदभावना रैली जिसमे पंजाब के मुख मंत्री प्रकाश सिंह बादल उप मुख मंत्री सुखबीर सिंह बादल, कृषि मंत्री जत्थेदार तोता सिंह और कैबनेट के मंत्री मजूद रहे व् इस मौके पर बी.जी.पी के तरुण चुघ भी शामिल हुएस्पीच :- इस मौके सुखबीर सिंह बादल ने कांग्रेस पर वार किया व् कहा की हमारी सरकार को दस वर्ष हो गए है व् 25 वर्ष राज का कहा था अभी 15 वर्ष पड़े है कैप्टेन अमरिंदर सिंह इंतजार कर ले और तब तो कैप्टेन की उम्र 100 वर्ष से ऊपर हो जाएगी और अब इनके द्वारा कैप्टेन को परधान बना दिया गया है पहले भी दो बार हमसे हार चूका है और 2017 में फिर हराके हेक्ट्रिक मरेंगे । और इस रैली में 3 से चार लाख रश का दावा किया हालांकि इस रैली में 40000 तक का रश था । और इस रैली में बठिंडा से ज्यादा रश बताया ।प्रकाश सिंह बादल ने कहा की कैप्टेन अमरिंदर सिंह के पंजाब परधान बनने पर बधाई दी और सारी कांग्रेस पार्टी को भी भदाई दी, और कहा की कांग्रेस पार्टी को हमेशा टकराव की नीति मारती है और इनकी सेंटर की पार्टी में भी आपस में टकराव है ।  और कहा क्रिकेट के 5 मैच होते है ना दो हो गए और इन दोनों में दो जीत हासिल करली और 3 मैच माझा व् दोआबा में रहते है और फिर गोल्ड मेडल हासिल करेंगे और लगता है यह मोगा वाले ले जायेगे

242215