मोटरसाइकिल ने किया हिट,साईकिल सवार की मौत

0
1242

मोटरसाइकिल ने किया हिट,साईकिल सवार की मौत
चंडीगढ़ ; आरके शर्मा /एनके धीमान/ करण शर्मा ;—एक तेजरफ्तारी मोटर साइकिल सवार ने राह साईकिल सवार को बड़ी तेजी से हिट किया जख्मी हुए व्यक्ति की मौत हो गई ! पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक मोटर साईकिल सवार ने पंजाब यूनिवर्सिटी के गेट नंबर तीन के पास एक साईकिल सवार व्यक्ति अपने घर जा रहा था तभी इक तेज गति से मोटरसाइकिल को दौड़ाते चालक ने बुरी तरह से उसको हिट किया ! टक्कर जबरदस्त लगी, और सेक्टर 25 वासी 56 वर्षीय सवार राम सरूप बुरी से लडलखडाता हुआ गिर पड़ा ! किसी ने पुलिस को तुरंत सूचित किया तो पीसीआर की जिप्सी मौके प् तुरंत पहुंची और गंभीर जख्मी रामसरूप को लेकर अस्पताल में भर्ती करवाया ! जहाँ टक्कर की ताव न झेलते हुए दम तोड़ दिया ! सेक्टर 11 की पुलिस ने मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए मोटर साईकिल सवार धनास गांव वासी रविन्द्र को हिरासत में लिया ! और मामला दर्ज करके आगे की कानूनी जरूरी कार्यवाही शुरू कर दी थी !