यषोधरा जी आप पूर्व नहीं अभूतपूर्व हो: नरेन्द्र सिंह।

0
1413

ग्वालियर। २७ अगस्त [सी एन आई ब्यूरो ]लम्बे समय बाद केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने यषोधरा राजे सिंधिया मंत्री म.प्र. की महाराज बाड़े पर झूलेलाल महोत्सव कार्यक्रम के दौरान मंच पर तारीफ की। जहां यषोधरा ने अपने आप को पूर्व सांसद से संबोधित कर कटाक्ष किया वहीं केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने चुटकी लेते हुये, यषोधरा राजे सिंधिया को अभूतपूर्व बताकर खूब तालियां बटोरी। झूलेलाल महोत्सव मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और अध्यक्षता कर रहीं यषोधरा राजे सिंधिया ने एक-दूसरे की जमकर तारीफ की। नरेन्द्र सिंह तोमर ने खुले कंठ से उनकी प्रषंसा की, एक-दूसरे को लेकर दोनों मंत्रियों के बदले तेवरों से राजनैतिक गलियारों में अटकलों का दौर शुरू हो गया है।raj nstomar yshodhra 27815