यूटी कर्मियों को डीए का तोहफा हुआ नसीब :अल्फा न्यूज़

0
1544

यूटी कर्मियों को डीए का तोहफा हुआ नसीब :अल्फा न्यूज़
चंडीगढ़ ; 30 सितम्बर ; आरके शर्मा विक्रांत ;—-चंडीगढ़ प्रशासन कब कर्मियों पर मेहरबान हो जाये ये ऑफिसर खुद भी नहीं जानते तभी तो कहीं रुलाते हैं और खुद मकानों की स्कीमें लांच करके उनको वर्षों से तड़पाते हैं तो कभी वक़्त से पहले यानि त्यौहारों से पहले ही डियर्नेस अलायन्स झोई में डालने की घोषणा कर डाली ! प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार ये डीए की क़िस्त पहली जुलाई से प्रभावी मानी जाएगी !
और यूटी कर्मचारियों सहित पंजाब स्टेट से चंडीगढ़ में डेपुटेशन पर आये कर्मियों पर भी लागू होगी और उनको भी पूर्ण लाभ मिलेगा ! ये खबर कर्मचारी समाज के लिए बहुत ही ख़ुशी वाली होगी ! डीए जोकि पहले 113 % तो अब छ बढ़ाकर 119 % करके दिया जाएगा !