योग जॉय को समर्पित न्यूज़ केप्स3 में विजयी रहे फोटो जर्नलिस्ट सम्मानित

0
1199

चंडीगढ़ 17 दिसंबर ( मोनिका शर्मा /आरके शर्मा /करण शर्मा )स्थानीय पंजाब कला भवन में तीन दिवसीय न्यूज़ केप्स 3 फोटो एग्जिबिशन विजेताओं को सम्मानित करने के साथ सौहार्दिक महौल में सपंन्न हुई ! ये ट्राई सिटी के फोटो जर्नलिस्ट समाज की तीसरी आँख के चमत्कार की प्रदर्शनी 14 दिसम्बर से शुरू हुई थी ! इसका अवलोकन प्रशासक के सलाहकार विजय देव् ने गहरी रूचि के साथ उद्घाटन करने के साथ ही किया था !चंडीगढ़ प्रेस क्लब की गवर्निंग काउन्सिल और पंजाब आर्ट्स काउन्सिल के सांझे प्रयासों से इसका आयोजन किया गया था ! उद्घाटन के यादगारी मौके पर पंजाब आर्ट्स काउन्सिल की चेयर पर्सन और पूर्व निगम मेयर बीबी हरजिंदर कौर ने भी शिरकत की ! फोटो प्रदर्शनी के दूसरे दिन हरियाणा के मुख्यमंत्री म. लाल खटटर ने भी शिरकत की हर फोटो के बारे में बारीकी से जानकारी लेते दिखाई दिए ! मरहूम योग जॉय जी रीजन में फोटोग्राफी के पितामह माने जाते रहे उनके प्रयासों से आज शहर का फोटोजर्नलिज्म नए आयाम छू रहा है ! पंजाब कला भवन सेक्टर १६ में सम्पन्न हुए उक्त फोटो प्रदर्शनी का फोटो एग्जिबिशन कमेटी के चेयरमेन विक्रम जॉय का ये प्रयास उभरते फोटोग्राफरों को पेश आने वाली इस क्षेत्र संबंधी मुश्किलातों से भी निजात पाने का अनूठा मंच प्रदान कर रहा है ! विक्रम जॉय भी आज के वक़्त में फोटो जर्नलिज्म में स्थापित नाम है ! चंडीगढ़ प्रेस क्लब के हमेशा सहयोगी प्रयासों की बदौलत ये भांति इस मर्तबा भी खूब सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई ! उद्घाटन और फिर समापन के अवसर पर की सीपीसी के प्रधान बलबिन्दर सिंह जम्मू और महासचिव नलिन आचार्य उपस्थित होकर समूचे मीडिया समाज की और से फोटो जर्नलिस्ट कलाकारों का उत्साह और मान बढ़ा रहे थे ! समापन समारोह में मुख्यातिथि पूर्व रेलवे मंत्री पवन कुमार बंसल में पूर्व मेयर प्रदीप छाबडा और मौजूदा मेयर पूनम शर्मा की उपस्थिति में करण शर्मा सुपुत्र अशोक शर्मा फोटो जर्नलिस्ट अमर उजाला को बेहतरीन फोटो ग्राफी के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित और प्रोत्साहित किया ! उक्त न्यूज़ केप्स थ्री फोटो प्रदर्शनी में बेहतरीन फोटोकारी के लिए सम्मानित होने वालों में रवि शर्मा,अजित कौशल उपेन्द्र सेन गुप्त रविदंर भाटिया अनिल ठाकुर दीपक कुमार और अनेकों स्थानीय और बाहर के न्यूज़ पेपर्स से जुड़े फोटो ग्राफरों के बेहतरीन फोटोकारी के लिए सम्मानित किया गया ! यही नहीं प्रबुद्ध फोटो जर्नलिस्टों में संतोख सिंह संत लाल संजीव शर्मा केशव संजय विक्की घारू जे एस मल्ही,परमजीत सिंह,जगमोहन बावा श्रवण कुमार राकेश शाह के एस राणा, आदि को भी सम्मानित किया गया !पंजाब एक्साइज एंड टैक्सेशन के ईटीओ वीके गर्ग आनरेरी चेयरमेन अदिति कलाकृति ने सब वाले प्रेस फोटोग्राफरों को बधाई देते हुए कहा कि तीसरी आँख से सरकार की सिक्स सेन्स जगाने वाले फोटोग्राफर्स शाबाशी और शुभकामनाओं के सुपात्र हैं ! इस अवसर पर नलिन आचार्य और विक्रम जॉय ने कहा कि इस परिपाटी को अब यथावत भविष्य में ऐसे ही आयोजित किया जाएगा और उदीयमान फोटो ग्राफरों के लिए प्रेस क्लब और पंजाब आर्ट्स काउन्सिल के सांझे प्रयासों से शानदार मंच प्रदान किया जायेगा !
==================================================